उसकी गलियों से गुजरना मुझे अच्छा लगता है
उसकी एक झलक को पाना मुझे अच्छा लगता है
किसी दिन जब वो ना दिखती है उन झरोखों से
मुझे उसकी यादों मे अकेले रोना अच्छा लगता है
Rahul yaduvanshi ankit
छुपाये छुपेगी नही आशिक़ों तुम्हारी दिल्लगी। इश्क़ का इतिहास है सबका लिखा जाएगा।।